
‘पीएम मोदी ने उनकी हालत खराब कर दी है’, पाकिस्तान को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान
CM Mohan Yadav on India Pakistan Conflict: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. शनिवार (11 मई) को सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन आर्मी को पूरी छूट देकर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी आतंकी कैंप ध्वस्त कर रही है.
इंदौर में रोजगार मेला आयोजन में सीएम मोदन यादव ने कहा कि देश के दुश्मनों को जवाब देने के लिए मोदी सरकार ने आगे की पूरी तैयार कर ली है. जब मोदी सरकार बनी थी, तो लोग पूछते थे कि राफेल पर इतना खर्च क्यों किया जा रहा है? इसका जवाब तब मिला जब दुश्मनों ने सरहद पार से हमला किया और हमारी सेना राफेल और अन्य मॉडर्न मिलिट्री टेक्नोलॉजी से पूरी तरह लैस है. भारत की सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और हमारा बदला पूरा किया.
‘पहले की सरकार में दुश्मन को जवाब नहीं दिया जाता था’
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर में सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह बदलते समय का भारत है. आज दुनिया भारत देखकर हैरान है. एक दौर था जब दुश्मन हमारे जवानों का सिर काट देते थे और सरकार कुछ नहीं करती थी. मौजूदा सरकार में दुश्मन ऐसी हिम्मत भी नहीं रख सकता. मोदी सरकार ने बड़े और तेजी से फैसले लेकर इस देश को सुरक्षित रखा है.
एमपी के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दुनिया में भारत की इज्जत तब बढ़ गई, जब पीएम मोदी ने हमारी सैन्य क्षमता दिखाई. वह पहले ही कह चुके हैं कि हम पहले छेड़ते नहीं और बाद में छोड़ते नहीं हैं. सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि मुश्किल समय में पूरा देश एकसाथ खड़ा है और राज्य सरकार ने सुरक्षा टाइट कर दी है.