Opration Sindoor: पाकिस्तान पर भारत ने किया मिसाइल स्ट्राइक तो मनोज तिवारी बोले, ‘मोदी ने बता दिया…’

Opration Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मिसाइल स्ट्राइक (एयर स्ट्राइक) किया. इसपर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने खुशी जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”22 April: मोदी को बता देना? 07 May: मोदी ने बता दिया.”

सेना ने 1 बजकर 44 मिनट पर जारी एक बयान में कहा कि सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर भी शामिल है जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का गढ़ है.

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और डायरेक्ट किया गया. कुल मिलाकर 9 स्थलों को निशाना बनाया गया. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और उसे अंजाम देने में काफी संयम दिखाया है.”

एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग आग की लपटों के बीच भागते नजर आ रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से ही भारत की कार्रवाई का इंतजार था. आतंकी हमले के ठीक बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर कई कूटनीतिक फैसले लिए. इस बीच आतंकियों पर सैन्य कार्रवाई की गई है.

 

[wonderplugin_carousel id="2"]

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles