
पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद बड़ा फैसला, श्रीनगर एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद
Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने बड़ा एयर स्ट्राइक किया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने मिसाइल से हमला किया है. श्रीनगर एयरपोर्ट अगले आदेश तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
इस बीच इंडिगो ने कहा कि क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें भी मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से प्रभावित हैं.
वहीं स्पाइसजेट ने कहा कि मौजूदा स्थिति के कारण, धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद हैं. उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं और उड़ान की स्थिति की जांच करें.
#TravelUpdate: Due to ongoing situation, airports in parts of northern India, including Dharamshala (DHM), Leh (IXL), Jammu (IXJ), Srinagar (SXR), and Amritsar (ATQ), are closed until further notice. Departures, arrivals, and consequential flights may be impacted. Passengers are…
— SpiceJet (@flyspicejet) May 6, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने बड़ा हमला किया था. पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही भारत की कार्रवाई का इंतजार था.
ऑपरेशन सिंदूर
सेना ने बुधवार तड़के बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 जगहों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इसमें भारी नुकसान की खबरें हैं.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि सेना ने बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय और मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा मुख्यालय को टारगेट किया. दोनों ही पाकिस्तान के पंजाब में है. सूत्रों ने बताया कि सेना की कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नजर बनाए हुए थे.