
Himachal Pradesh: हिमाचल पर्यटन निगम के होटल में बदलाव, लिया गया ये बड़ा फैसला
Himachal Tourism Development Corporation: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत अब पर्यटन निगम के होटल खुद खाद्य पदार्थों और अन्य सामान की खरीद नहीं कर सकेंगे. बल्कि हिमाचल खाद्य आपूर्ति विभाग ये सामान पर्यटन निगम के होटलों को मुहैया कराएगा.
सेंट्रल बाइंग यूनिट (CVU ) के तहत ये खरीददारी की जाएगी. अभी तक होटल के मैनेजर ही ये खरीददारी करते रहें हैं. इसको लेकर पर्यटन निगम और खाद्य आपूर्ति विभाग के बीच आज करार हो गया है. ये खरीद हर साल 30 से 40 करोड़ की है. ये जानकारी शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान आर एस बाली ने दी.
#WATCH | Delhi | 25-year-old stabbed to death in Bhajanpura. Police cordon off area
Victim’s brother says, “He was my younger brother. We don’t have any information and the police says they will give details after 24 hours… He was about to get married in 4 months…”
“… We… pic.twitter.com/DSqivzwmCQ
— ANI (@ANI) April 26, 2025
‘आय में अच्छी खासी वृद्धि होने की उम्मीद है’
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर एस बाली ने कहा कि फिलहाल 20 से 25 करोड़ की खरीददारी खाद्य आपूर्ति विभाग के सौजन्य से की जाएगी. खाद्य वस्तुओं के अलावा क्रॉकरी और अन्य सामान खाद्य आपूर्ति निगम मुहैया करवाएगा. इससे पर्यटन निगम की आय में अच्छी खासी वृद्धि होने की उम्मीद है. चार माह में इसके परिणाम सामने आएंगे.
‘100 करोड़ को पार नहीं कर पाया था आंकड़ा’
बाली ने बताया कि हिमाचल पर्यटन निगम ने पिछले ढाई साल अपनी टर्न ओवर में लगातार वृद्धि की है. 2021-22 में निगम की जो टर्नओवर 78 करोड़ थी जिसको 2022-23 में 109 करोड़, 2023 -24 में 105 करोड़ और 2024-25 में बढ़ाकर 107 करोड़ पहुंच गया है. इससे पहले कभी भी ये आंकड़ा 100 करोड़ को पार नहीं कर पाया था. इसमें सरकार से किसी तरह का कोई अनुदान नहीं लिया गया.
रखाव पर भी किया जाएगा पैसा खर्च
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि ढाई साल में निगम ने कर्मचारियों की 41 करोड़ की देनदारियां भी अदा की है. जो कि जय राम ठाकुर सरकार के दौरान पांच साल में 26 करोड़ ही थी. उनको पिछली देनदारियां भी चूकता करनी पड़ी. ADB का जो पैसा आएगा उसमें से होटल के रखरखाव पर भी पैसा खर्च किया जाएगा. उसके बाद HPTDC का टर्न ओवर 500 करोड़ पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने खोला सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा, शिमला में किया रोष प्रदर्शन