NSUI का ‘सफेद टी-शर्ट संविधान वॉक’, 25 अप्रैल से देशभर में मुहिम, वरुण चौधरी क्या बोले?

NSUI White T-Shirt Constitution Walk: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) संविधान और हाशिए पर खड़े लोगों के हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरने जा रही है. NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने ऐलान किया कि 25 अप्रैल से पूरे देश में ‘सफेद टी-शर्ट संविधान वॉक’ शुरू होगी. उन्होंने छात्रों और युवाओं से कहा, “सफेद टी-शर्ट पहनो और हमारे साथ चलो. ये वॉक संविधान, SC, ST, OBC, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और गरीबों के हक के लिए है.”

‘ये वॉक भारत की आत्मा की लड़ाई है’

वरुण चौधरी ने कहा, “ये कोई साधारण मार्च नहीं है. ये उस अन्याय, भेदभाव और सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज है, जो देश को तोड़ रही है. लोकतंत्र और उसकी संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं. अगर तुम्हें संविधान और न्याय पर भरोसा है, तो सफेद टी-शर्ट पहनकर हमारे साथ आ जाओ.” उन्होंने इसे भारत की आत्मा को बचाने की लड़ाई करार दिया.

गांधी परिवार पर हमले का जवाब

चौधरी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ ED के मामलों को बीजेपी की साजिश बताया. उन्होंने कहा, “ये झूठे केस गरीबों और कमजोर वर्गों की आवाज दबाने की कोशिश हैं. नेशनल हेराल्ड, जो नेहरू जी ने शुरू किया था, उस पर हमला प्रेस की आजादी और गांधी परिवार की विरासत को निशाना बनाने की चाल है. बीजेपी राहुल गांधी से डरती है, क्योंकि वो चुप नहीं बैठते.”

अग्निपथ योजना पर भड़के

‘अग्निपथ योजना’ को लेकर भी वरुण चौधरी ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “लाखों युवाओं के सपने तोड़े गए. सेना में पक्की नौकरी खत्म कर सरकार ने छोटी और बिना सिक्योरिटी वाली नौकरियां थोप दीं. इससे सेना की इज्जत भी कम हुई. राहुल गांधी ने इसका विरोध किया, क्योंकि वो युवाओं के हक की बात करते हैं. बीजेपी को यही डर सता रहा है.”

केंद्र सरकार ने संस्थाओं को बर्बाद कर दिया- वरुण चौधरी

उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “इस सरकार में संस्थाएं बर्बाद हो रही हैं. छात्रों को अपराधी बनाया जा रहा है. जो भी SC, ST, OBC, महिलाओं, अल्पसंख्यकों या गरीबों के लिए बोलता है, उसे निशाना बनाया जाता है. ये लोकतंत्र के लिए खतरा है.”

क्या है ‘सफेद टी-शर्ट संविधान वॉक’?

NSUI ने 25 अप्रैल से शुरू होने वाली इस वॉक में देशभर के छात्रों, युवाओं और आम लोगों को शामिल होने की अपील की है. अलग-अलग शहरों और यूनिवर्सिटी में शांतिपूर्ण मार्च होंगे. लोग सफेद टी-शर्ट पहनकर लोकतंत्र, न्याय और सच की आवाज उठाएंगे. वरुण चौधरी ने कहा, “ये सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है. आओ, संविधान को बचाने के लिए साथ चलें.”

बहरहाल NSUI इस वॉक को देशभर में फैलाकर युवाओं को जोड़ने और संविधान पर हो रहे हमलों के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. देखना होगा कि ये आंदोलन कितना असर दिखाता है.

[wonderplugin_carousel id="2"]

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles