Sridevi Had ‘Constant Blackouts’ Due To STRICT Diet, Was It The REASON Of Her Death In A Bath Tub?

Sridevi की मौत के 5 साल बाद उनके पति Boney Kapoor ने बताई उनकी मौत की वजह. दरअसल जब 5 साल पहले अचानक Shridev की Bathtub में गिरने से मौत हो गई थी, तब उनके fans काफी सदमे और दुःख में थे, कई fans को लग रहा था की Shridevi ने खुद ही अपनी जान ले ली है, तो कई fans को Boney Kapoor पर भी Doubt था. लेकिन, अब 5 साल बाद Boney Kapoor ने बताया है की Sridevi को हमेशा low BP की समस्या थी, क्योंकि वह strict diet follow करती थीं और खुद को भूखा रखती थी, ताकि वह screen पर अच्छी दिख सके, इसलिए वह हमेशा crash diet का option लेती थी और बिना नमक का खाना खाती थी. हालाकि, Boney Kapoor ने उन्हें लाख समझाने की कोशिश भी की पर फिर भी Sridevi नहीं मानी और यही उनके मौत की वजह बनी.

[wonderplugin_carousel id="2"]

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles