
यूपी के 2 हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से फ्लाइट्स का ऑपरेशन बंद, 15 मई की सुबह तक के लिए ये आदेश जारी
India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में दो हवाई अड्डों पर सिविल फ्लाइट्स का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. यह जानकारी नागरिक विमानन मंत्रालय ने दी. मंत्रालय के अनुसार इस संदर्भ में अलग-अलग NOTAM जारी किए गए हैं.
नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने नोटिस टू एयरमैन जारी की है. इसमें परिचालन कारणों से 9 से 14 मई 2025 तक (15 मई 2025 को सुबह 05:29 बजे तक) सभी सिविल फ्लाइट्स के लिए उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है.
इसमें से दो हवाई अड्डे यूपी में हैं. दोनों पर ही सिविल विमानों की आमद रफ्त होती है. यूपी में जिन 2 हवाई अड्डों पर संचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया है उसमें गाजियाबाद स्थित हिंडन और सहारनपुर स्थित सरसावा शामिल है.
सपा के पूर्व सांसद की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- ‘हमारे लोगों का खून बहा तो हमने पानी रोका’