Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ की गई. कार्रवाई के बाद उपजे हालात के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों  ने बताया कि राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

इन क्षेत्रों में स्कूलों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है, उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में स्कूल बंद हैं. ये जिले भारत-पाक सीमा पर स्थित हैं. यह कदम राज्य की सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उठाया गया है. सीमा सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है.

मुख्यालयों में उपस्थित रहने के कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की स्थिति को लेकर बुधवार को यहां उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए. सूत्रों ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत और पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों सहित अन्य आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और मौखिक रूप से उन्हें अपने-अपने मुख्यालयों में  मौखिक रूप उपस्थित रहने के निर्देश दिए. 

 राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने, नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने की अपील की है.

 

[wonderplugin_carousel id="2"]

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles