
पाकिस्तान के हमले के बीच चिराग पासवान की पार्टी का बड़ा ऐलान, ‘पार्टी का हर कार्यकर्ता…’
India Pakistan Attack: भारत के जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में पाकिस्तान की ओर से गुरुवार (08 मई, 2025) को किए गए ड्रोन हमलों को भारत ने नाकाम कर दिया. भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई और कई जगहों पर ड्रोन को मार गिराया गया. खबर है कि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान के कई शहरों में हमला किया है. इस हमले के बीच सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी के सांसदों का बयान आया है.
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ने गुरुवार (08 मई, 2025) की रात एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आतंक के खिलाफ एकजुट होकर भारतीय रक्षा बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारतीय सेना की जय हो, विजय हो.”
‘भारतीय सेना और उनके परिजनों के साथ पूरी निष्ठा से खड़े’
उधर सांसद और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने एक्स पर पोस्ट किया है, “मैं और मेरी पार्टी- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हमारी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता देश के वर्तमान हालात में भारतीय सेना और उनके परिजनों के साथ पूरी दृढ़ता और निष्ठा से खड़े हैं. राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान के लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो पार्टी का हर कार्यकर्ता न केवल दान बल्कि सर्वोच्च बलिदान के लिए भी तैयार है. जय हिंद!”
मैं और मेरी पार्टी – लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हमारी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता देश के वर्तमान हालात में भारतीय सेना और उनके परिजनो के साथ पूरी दृढ़ता और निष्ठा से खड़े हैं। राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान के लिए यदि आवश्यकता पड़ी, तो पार्टी का हर कार्यकर्ता न केवल दान…
— Arun Bharti (@ArunBhartiLJP) May 8, 2025
‘भारतीय सेना सक्रिय… सुरक्षित हाथों में है देश’
उधर बिहार बीजेपी ने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है और भारतीय सेना की कार्रवाई पर गर्व जताया है. लिखा गया है, “भारतीय सेना ने आसमान में ही ध्वस्त कर दिया नापाक हरकत! भारतीय सेना सक्रिय है, देश सुरक्षित हाथों में है. जय हिंद की सेना!
भारतीय सेना ने आसमान में ही ध्वस्त कर दिया नापाक हरकत!
भारतीय सेना सक्रिय है, देश सुरक्षित हाथों में है।
जय हिंद की सेना!#OperationSindoor #NewIndia pic.twitter.com/RKBEL15gPK
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 8, 2025
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान, दी ये सलाह