राजस्थान में हमले की पाकिस्तान की कोशिश नाकाम, MLA रवींद्र सिंह भाटी ने लोगों से की ये खास अपील

Ravindra Singh Bhati: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. इस पर भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. पाकिस्तान के 16 शहरों पर हमले किए गए.

राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर में गुरुवार रात भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई. भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ‘ब्लैकआउट’ लागू कर दिया गया, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया. एक आला अधिकारी ने पुष्टि की कि जैसलमेर में भीषण धमाकों की आवाज आई. कुछ देर की शांति के बाद करीब एक घंटे तक धमाकों की आवाजें आती रहीं. लोगों में दहशत के चलते पुलिस कर्मियों ने गश्त शुरू कर दी. बाड़मेर में भी कई बार सायरन बजा. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल ‘हाई अलर्ट’ पर हैं.

राजस्थान, पंजाब, गुजरात के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की ओर से हमले को ध्यान में रखते हुए ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं. इस पर पश्चिमी राजस्थान के शिव विधानसभा के विधायक रवीद्र सिंह भाटी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, ”आप सभी को सूचित किया जाता है कि पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस संदर्भ में निवेदन है कि हम सभी प्रशासन का सहयोग करें, हमारी सेना पर भरोसा रखें.हम वहीं लोग हैं जिसके पुरखो ने 1965 और 1971 के युद्ध में हमारी सीमाओं को एक कवच प्रदान किया था”.

रवींद्र सिंह भाटी ने लिखा, ”आज फिर देश को हमारी जरूरत है. हम सब एक दूसरे की ताकत बने. सभी से अनुरोध है कि धेर्य बनाएं रखें. संयम और साहस का परिचय दें. हमारी सेना सीमा पर मजबूत हैं. हमें भी एक अनौपचारिक सैनिक बन कर राष्ट्र की सेवा करनी हैं. घरों की लाइट बंद रखे. प्रशासन का सहयोग करे और अफवाह ना फैलाएं”.

बता दें कि भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.

इसे भी पढ़ें: जोधपुर में ब्लैक आउट के दौरान ब्लैक सिटी के रूप में नजर आई सनसिटी, अंधेरे में डूबा शहर

[wonderplugin_carousel id="2"]

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles