
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया, ‘जय हिंद की सेना’, तेजस्वी क्या बोले?
भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई के बाद आरजेडी चीफ लालू यादव ने एक्स पर लिखा ‘जय हिंद! जय हिंद की सेना!’ वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा ‘जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे! हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है.’
चिराग पासवान ने क्या कहा?
पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की स्ट्राइक पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “सत्यमेव जयते! जय हिंद की सेना.”
जय हिंद! जय भारत!
न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे!
हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है. #IndianArmy
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 6, 2025
भारतीय सेना के एक्शन के बाद रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि पाकिस्तान की सेना को निशाना नहीं बनाया गया है. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बीत जाने के बाद सेना ने आतंकियों को सबक सिखाया है.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने क्या कहा?
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जब पहलगाम हमला हुआ, उसी दिन तय हो गया था कि अब पाकिस्तान के आतंकवादियों को छोड़ा नहीं जाएगा. आज भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में छिपे 9 आतंकियों के ठिकानों पर करारा प्रहार किया गया है. यह है 56 इंच के सीने का जवाब!जय भारत! जय हिंद!”
शाहनवाज हुसैन बोले- गर्व है भारत पर
बिहार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, ““जय हिंद! जय हिंद की सेना! गर्व है भारत पर!”
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मुख्यालय और मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के मुख्यालय को निशाना बनाया गया.
बहावलपुर: 1999 में विमान अपहरण के बदले में मसूद अज़हर की रिहाई के बाद जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकवादी संगठन का मुख्य केंद्र बन गया. यह संगठन तब से भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिनमें 2001 का संसद पर हमला भी शामिल है.
मुरिदके: लाहौर से 30 किलोमीटर दूर स्थित है, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का 1990 से मुख्यालय रहा है. इसकी अगुवाई हाफिज सईद करता है और यह संगठन 26/11 मुंबई आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है.