
PM मोदी की CCS बैठक के बाद संजय राउत की मांग, ‘दिल्ली श्रीनगर कटरा वंदे भारत ट्रेन सेवा तुरंत…’
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी (CCS) की बैठक की. इस बैठक के बाद शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने सरकार से मांग की है कि दिल्ली श्रीनगर कटरा वंदे भारत ट्रेन सेवा को तुरंत शुरू किया जाना चाहिए. दरअसल, 19 अप्रैल को इसका उद्घाटन होना था लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है.
संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट किया, “दिल्ली श्रीनगर कटरा वंदे भारत ट्रेन 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन के लिए निर्धारित थी. आज हजारों पर्यटक कश्मीर में फंसे हुए हैं विमान कंपनियां लूट रही हैं. ये ट्रेन सेवा तुरंत शुरू की जानी चाहिए, ताकि हजारों पर्यटक अपने राज्यों में लौट सकें.”