
अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन सलमान चिश्ती ने की यूपी के CM योगी आदित्यनाथ से ये मांग, ‘हम अपील करते हैं क
अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन और चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सलमान चिश्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यूपी सरकार, मुख्यमंत्री ऑफिस और यूपी राजभवन को टैग करते हुए लिखा कि ‘हम अपील करते हैं कि वे भारत के संविधान के अनुसार कार्रवाई करें.’
साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा, “यूपी पुलिस और प्रयागराज सिटी डीसीपी से भारतीय न्याय संहिता के अनुसार उन नफरत फैलाने वालों और उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील करते हैं, जिन्होंने पवित्र कलमा का अपमान करके और सऊदी अरब के झंडे का अपमान करके हमारे भारत की गौरवशाली परंपराओं ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ अर्थात ‘पूरा विश्व एक परिवार है’ को बदनाम किया है.”