‘एकजुट है देश, आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक हो’, पहलगाम हमले पर बोले देवेंद्र यादव

Devendra Yadav On Pahalgam Terror Attack: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  देवेंद्र यादव ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की तीव्र निंदा करते हुए इसे “देश की अस्मिता पर हमला” बताया. उन्होंने कहा कि यह कायराना कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.

यादव ने कहा, “यह हमला बेहद पीड़ादायक और दिल दहला देने वाला है. निर्दोष नागरिकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. ऐसे समय में पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है. हम सभी संकट के समय में देश के साथ हैं.”

शहीदों को श्रद्धांजलि, घायलों के लिए प्रार्थना

दिल्ली कांग्रेस की ओर से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई. यादव ने कहा कि यह घटना न केवल कश्मीर बल्कि पूरे देश के लिए दुखद है, और इससे हर देशवासी आहत है.

देवेंद्र यादव ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि वे प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत, मृतकों और घायलों को उचित आर्थिक मुआवजा और हमले के जिम्मेदार आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाएं. उन्होंने कहा, “देश किसी भी रूप में आतंकवाद को स्वीकार नहीं करेगा.”

आतंकवाद की पुनरावृत्ति चिंता का विषय

उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि घाटी में लगातार हो रही आतंकवादी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं. “बार-बार ऐसी घटनाओं में निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद शर्मनाक है. यह दर्शाता है कि सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियां हैं, जिन्हें दूर करना अब और जरूरी हो गया है.”

पर्यटन और आजीविका पर पड़ा प्रभाव 
देवेंद्र यादव ने  कहा कि यह हमला केवल सुरक्षा का मामला नहीं, बल्कि कश्मीर के लाखों लोगों की आजीविका और पर्यटन से जुड़े लोगों के लिए भी बड़ा झटका है. उन्होंने कहा, “ऐसे हमलों से पर्यटक घाटी से दूर हो रहे हैं, जिससे कश्मीर की आर्थिक स्थिति और देश के भीतर सामाजिक विश्वास दोनों प्रभावित हो रहे हैं.”

सामंजस्य से काम करे केंद्र और राज्य सरकार

आखिर में  यादव ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से अपील की कि वे पूर्ण समन्वय के साथ काम करें और स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य बनाएं. उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी हर संकट में देश के साथ खड़ी है और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें:  डिजीलॉकर से बस एक क्लिक पर पा सकते हैं बर्थ सर्टिफिकेट, MCD ने की बड़ी शुरुआत

[wonderplugin_carousel id="2"]

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles