आमेर किले की सुंदरता के कायल हुए अमेरिकी VP जेडी वेंस, जब जलेब चौक देखा तो ऐसा था रिएक्शन

Rajasthan News: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार (22 अप्रैल) को परिवार समेत जयपुर में आमेर किले का दौरा किया. यहां उनका शाही अंदाज में स्वागत किया गया. सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी इस दौरान वहां मौजूद रहे. किले के हाथी स्टैंड से उन्हें खुली जिप्सी में महल तक लाया गया. आमेर किले में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सहायता करने वाले टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा उनके दौरे और उनकी पसंद को लेकर डिटेल्स में जानकारी दी.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) की सहायता करने वाले गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया, “सबसे पहले तो हमारे लिए गर्व की बात है कि उन्होंने इस जगह को सेलेक्ट किया. इस तरह की विजिट जब होती है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका बड़ा प्रभाव होता है. जब वे आमेर किले में पहुंचे, तो उनका स्वागत सीएम और डिप्टी सीएम ने किया. उसके बाद आमेर किले में हाथियों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने किले में सांस्कृतिक परफॉर्मेंस का भी आनंद लिया. वो अपने बच्चों को बताते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति को आमेर किले में क्या आया पसंद?

उन्होंने आगे बताया, ”जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति महल में दाखिल हुए और वहां से जलेब चौक को देखा, तो उन्हें यह नजारा बहुत पसंद आया. उन्होंने अपनी बेटी को भी वो नजारा दिखाने के लिए गोद में उठाया और फिर पूरा नजारा दिखाया. यह एक खूबसूरत लम्हा था. इसके बाद उन्होंने महल के दूसरे हिस्से जैसे शीशमहल, मानसिंह महल, सुख निवास को देखकर तारीफ करते हुए बाहर आए. 

‘अमेरिकी उपराष्ट्रपति को ये महल बहुत ही खूबसूरत लगा’

जब आए थे तो वो सीढ़ियों से उतरकर आए. उनके साथ में उनकी पत्नी थीं और वो रेड कार्पेट पर चलते हुए आए. इस दौरान उन्होंने सभी का अभिवादन किया. जब वे किले से निकल रहे थे, तो उन्होंने सभी कलाकारों, गाइड और सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया. यह बहुत ही पॉजिटिव मैसेज था कि उन्हें ये महल बहुत ही खूबसूरत लगा.” बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ सोमवार को जयपुर पहुंचे थे.

[wonderplugin_carousel id="2"]

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles