Bihar News: ‘नेशनल हेराल्ड अखबार BJP-RSS के निशाने पर, CONGRESS नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश’- कांग्रेस

Bihar News: नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कांग्रेस ने सोमवार को पटना में पीसी कर बीजेपी पर हमला बोला है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व सांसद अविनाश पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में  संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले का राजनीतिक उपयोग कर रही है. 
 
‘आरोपपत्र राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा’
 
अविनाश पांडेय ने दावा किया कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दायर आरोपपत्र राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार स्वतंत्रता संग्राम की विरासत और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला कर रही है.
 
उन्होंने नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से जुड़े मुद्दे पर कहा कि नेशनल हेराल्ड की स्थापना 1937 में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हुई थी, और यह स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण प्रतीक रहा है.  एजेएल को घाटे के चलते आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था, जिसके पुनर्जीवन के लिए कांग्रेस ने 2002 से 2011 के बीच लगभग 90 करोड़ रुपये सहायता के रूप में दिए. 
 
सभी लेन-देन की प्रक्रिया कानूनी- अविनाश
 
यंग इंडियन लिमिटेड, एक गैर-लाभकारी संस्था, का गठन कर एजेएल के ऋण को इक्विटी में बदला गया. इसमें किसी भी निदेशक या शेयरधारक को व्यक्तिगत आर्थिक लाभ नहीं हुआ है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सभी लेन-देन कानूनी प्रक्रिया के तहत और पारदर्शी ढंग से हुए. पांडेय ने कहा कि ईडी के जरिए दाखिल आरोपपत्र और कार्रवाई का मकसद कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करना है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ईडी के मामलों में सजा की दर केवल 1% है, और 98% मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं.
 
वहीं पीसी में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार, जो देश की आजादी की लड़ाई का महत्वपूर्ण प्रतीक रहा है, बीजेपी और आरएसएस के निशाने पर है. उनका आरोप था कि इसके जरिए कांग्रेस को राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
 
[wonderplugin_carousel id="2"]

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles